Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending झारखण्ड देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

JDU के बलियावी ने उगला जहर, शहरों को कर्बला बना देंगे…

हजारीबाग/पटना : जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने पैगंबर के नाम पर जहर उगलते हुए कहा है कि वे भारत के शहरों को कर्बला का मैदान बना देंगे। सीएम नीतीश की पार्टी के इस नेता ने बीते दिन हजारीबाग में मुसलमानों को संबोधित हुए यह बयान दिया था। आज शुक्रवार को भी अपने इस विवादित बयान पर कायम रहते हुए उन्होंने कहा कि हम हुसैन वाले हैं। सब लुटा देंगे, लेकिन मानवता और इंसानियत को नहीं लुटने देंगे। अगर हमारे आका यानी पैगंबर की शान में गुस्ताखी हुई तो शहरों को कर्बला का मैदान बना देंगे।

आतंकवाद के नाम पर हो रहा अत्याचार

जदयू नेता बलियावी ने कहा कि बेटे लुट गए, खानदान लुट गया और घर फूट गया। लेकिन मेरे इमाम ने क्या इंसानियत को टूटने दिया। इस वक्त देश में हमारे बच्चों को कोई भी किसी भी समय आतंकवाद के नाम पर उठा लेता है। हमारे बच्चे 18-20 साल की सजा काटकर बरी हो रहे हैं। कोई भी पैगंबर मोहम्मद की इज्जत पर हाथ डाल रहा है। हमारे बच्चे अगर प्रदर्शन करने चले जाएं तो गोली मार दी जा रही। लेकिन अब देश में समय आ गया है कि दो कानून बनने चाहिए। एक, कि कोई भी व्यक्ति अगर पैगंबर मोहम्मद की इज्जत पर हाथ डाले तो उस पर देशद्रोह का मुकदमा चले। और दूसरा कि एससी/एसटी एक्ट की तरह एक मुस्लिम सेफ्टी एक्ट बनना चाहिए।

हजारीबाग में ये कहा, दो नए कानून बनें

एक दिन पहले गुरुवार को गुलाम रसूल बलियावी ने हजारीबाग में एक रैली में कहा था कि अगर हमारे आका की इज्जत पर हाथ डाला गया तो शहरों को कर्बला बना दिया जाएगा। बलियावी का यह बयान नूपुर शर्मा प्रकरण के संदर्भ में दिया गया माना जाता है। बलियावी अपनी इस रैली में राजनीतिक पार्टियों पर आरोप भी लगाया कि खुद को सेक्युलर बताने वाली किसी पार्टी ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग नहीं की थी। अब इसी के बाद बलियावी ने भारत के शहरों को कर्बला बना देने की धमकी दी है।