Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

जदयू का आरोप- बिट्टू के जाने से बाहुबलियों की पार्टी हुई राजद, इससे पहले…

जदयू का आरोप- बिट्टू के राजद में जाने से बाहुबलियों की पार्टी हुई राजद, इससे पहले जब अनंत सिंह जदयू में थे, तब बिट्टू सिंह भी उठाते थे नीतीश का झंडा

पटना : बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू ने एक बार फिर से लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला है। जेडीयू प्रवक्ता सुहेली मेहता और नीरज कुमार ने लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला है। नीरज कुमार ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को राजनैतिक पर्यटक बताया।

दरअसल, नीरज कुमार ने कहा कि जिनके पास एके-47 जैसे हथियार बरामद हुए थे उन्हें तेजस्वी ने खुद राजद में शामिल कराया था। नीरज कुमार ने बिट्टू सिंह के साथ तेजस्वी यादव की तस्वीर को जारी करते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा कि राजद बाहुबलियों की पार्टी है और एक बार फिर से तेजस्वी यादव ने एक बाहुबली को अपने पार्टी में शामिल किया है।

जानकारी हो कि, बिट्टू सिंह को पूर्णिया के धमदाहा के सरसी गांव से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। नीरज कुमार ने कहा कि विरोधी पार्टियों को यह अधिकार है कि मुद्दों को जनता के बीच लाए लेकिन तेजस्वी यादव राजनैतिक पर्यटक हैं वे पॉलिटिकल इंवेस्टिगेटिव ऑफिसर बन बैठे हैं। वे आए दिन अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं।

वहीं, सुहेली मेहता ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि आजकल कुछ लोग अपराध पर बड़ी बड़ी बातें बोल रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि जब उनकी सरकार थी तब अपराधी बेलगाम हो गये थे। पार्टी के नेताओं का संरक्षण अपराधियों को प्राप्त था। उनके राज में महिलाएं भी सुरक्षित नहीं थी। दिनदहाड़े बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। हत्या, अपहरण, डकैती, लूटपाट तो आम बात हो गयी थी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार आई है अपराधियों पर नकेल कसी गयी है। सुशासन की सरकार में अपराधियों की खैर नहीं है।अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद यदि अपराधी पाताल लोक भी चले जाएगे तो उन्हें खोजकर निकाला जाएगा।