Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

नीतीश के 15 सालों का काम गिनाने हर जिलों में उतरेगी जदयू, दिग्गजों को मिला यह जिला

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कार्यकाल के एक साल पूरा होने के मौके पर जेडीयू आगामी 24 नवम्बर को राज्यस्तरीय कार्यक्रम करने जा रही है। इसको लेकर जेडीयू के तरफ से हर जिले में कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम का विषय समदर्शी नेतृत्व और समावेशी विकास के 15 साल, बेमिसाल रहा गया है।

जनता के बीच जाकर बताएंगे कि नीतीश सरकार ने क्या-क्या काम किया

इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी जेडीयू के अलग-अलग नेताओं को सौपी गई है। अपने-अपने क्षेत्र में सभी नेता कार्यक्रम कर नीतीश कुमार द्वारा गांधी, लोहिया, अंबेडकर, जे पी और जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों को लेकर अबतक किए गए कार्यों को जनता के बीच ले जाएंगे और बताएंगे कि नीतीश सरकार ने क्या-क्या काम किया। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सभी नेताओं को अपने क्षेत्र में मजबूती से सरकार के कामों को जनता को बताने को कहा है।

विकास के गाड़ी सरपट दौड़ रही

इसको लेकर प्रदेश महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के सरकार में वर्तमान में राज्य के अंदर अमन और सद्भाव कायम है। विकास के गाड़ी सरपट दौड़ रही है। हालांकि कुछ लोगों को यह बात पच नहीं रही है। लेकिन उनके द्वारा बिहार को बदनाम करने के लिए जो भी हथकंडे अपनाए जाएं इस बार जनता उन पर विश्वास नहीं करने वाली है।

दिग्गजों को मिला कमान

वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को पटना व बाढ़, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को नालंदा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को जमुई, मंत्री संजय झा को सुपौल, मंत्री लेसी सिंह को मधुबनी, सांसद आरपी मंडल को अररिया, सांसद दुलालचंद गोस्वामी को किशनगंज,पूर्व मंत्री गौतम सिंह को भोजपुर, सांसद महाबली सिंह को बक्सर, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह को कैमूर, पूर्व मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा को रोहतास, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा को अरवल, पूर्व मंत्री विनोद यादव जहानाबाद, सांसद विजय कुमार मांझी को औरंगाबाद, सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को गया का जिम्मा दिया गया है।

वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा निर्देश दिया गया है जेडीयू वर्तमान में बिहार सरकार के एक साल पूरा होने पर अपने सम्मेलनों में नीतीश कुमार के 15 सालों में किए गए कार्यों की लिस्ट जनता को बताएगी।विकास के तमाम कामों के साथ लिए गए बड़े फैसलों की भी जानकारी जेडीयू देगी।