Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होगा JDU, मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा बेहद निजी

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौर को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। उनके दिल्ली जाने को लेकर चर्चा यह चल रही है कि वह केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली जा रहे हैं क्योंकि इस बार जदयू के कई चेहरों को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल सकती है। लेकिन इन सब के बीच नीतीश कुमार के दिल्ली दौर को लेकर जदयू के नेता और लोकसभा सांसद ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

जदयू नेता ललन सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा बेहद निजी है और वह अपने इलाज के सिलसिले में दिल्ली जा रहे हैं। वहीं ललन सिंह ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है। वह वाकई हैरत भरा है। केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार कब होगा और इसमें कौन लोग शामिल होंगे, यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है। ऐसे में प्रधानमंत्री के अधिकार के ऊपर कोई टिप्पणी या अकल लगाना ठीक नहीं है।

वहीं इसके बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू का शामिल होना तय है। हालांकि यह प्रधानमंत्री पर निर्भर करता है कि केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार वह कब करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड से केंद्रीय कैबिनेट में कौन शामिल होगा, इसका फैसला अंतिम तौर पर नीतीश कुमार करेंगे। नीतीश कुमार पार्टी से शामिल होने वाले चेहरों पर मुहर लगाएंगे और मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल कराने का विशेषाधिकार प्रधानमंत्री के पास है।आरसीपी सिंह ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में कितनी सीटों पर जेडीयू के मंत्री होंगे इसको लेकर फिलहाल कुछ भी कहना ठीक नहीं।