पटना : विधान मंडल के दोनों सदनों में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष ने भारी हंगामा किया। विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही शराबबंदी को लेकर राजद एमएलसी सुबोध राय ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के विधायकों के यहां शराब मिल रही है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
इस पर संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने तपाक से खड़े होकर कहा कि यह बात पूरी तरह से गलत है। जहां कहीं भी शराब मिलती है, प्रशासन उस पर कार्रवाई करती है। शराबबंदी को लेकर कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा।
फड़नवीस को 27 की शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट का आदेश, लाइव होगी प्रक्रिया
सुशील मोदी के रेस्क्यू पर पूर्वे का कार्यस्थगन
उसके बाद राजद के रामचंद्र पूर्वे ने सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया। पूर्वे ने राजधानी पटना में भारी जलजमाव पर तुरंत चर्चा की मांग करते हुए कहा कि जब पटना जलजमाव में डूबा हुआ था तब एक जवाबदेह अफसर विदेश घूम रहे थे। उन्होंने डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पटना में भारी जलजमाव के दौरान उन्हें भी रेस्क्यू करना पड़ा। इस पर सरकार जवाब दे।