जदयू विधायक के पूर्व MLA पति ने वीडियो जारी कर सीएम नीतीश की बखिया उधेड़ी

0

पटना : फुलपरास से जेडीयू विधायक गुलजार देवी के पति व पूर्व एमएलए देवनाथ यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक वीडियो जारी कर गंभीर आरोप लगाया है। बगावती तेवर अपनाने वाले देवनाथ यादव ने अपनी पत्नी का टिकट कटने की परवाह नहीं करते हुए सीएम नीतीश को दोहरे चरित्र वाला बताया। वे कहते कुछ हैं और करते कुछ। नीतीश कुमार का न्याय के साथ विकास का नारा छलावा है। उनके संरक्षण में बिहार में अपराध फल-फूल रहा है। हालांकि यह और बात है कि जदयू विधायक रह चुके देवनाथ यादव खुद एक मर्डर केस में सजा होने के बाद टिकट गंवा बैठे थे। 2010 में उनकी जगह पार्टी ने उनकी पत्नी को फूलपरास से उतारा और तब से वे वहां से जदयू विधायक हैं।

करीबी के मामले में पैरवी नहीं सुनने से हैं नाराज

दरअसल, देवनाथ यादव के इस बगावती तेवर के पीछे की वजह उनके एक करीबी प्रसादी साफी पर लगे गंभीर आरोपों को बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रसादी साफी एक कांड के सिलसिले में जेल में है जिसे देवनाथ यादव निकलवाना चाह रहे थे। तमाम प्रयासों के बावजूद वे ऐसा कर पाने में विफल रहे जिसके बाद वे काफी गुस्से में हैं। उनकी विधायक पत्नी ने भी बजाप्ता मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री से मिलकर प्रसादी साफी के मामले में ढील की वकालत की। लेकिन इसमें वे भी विफल रहीं।

swatva

सीएम ने जिसे समाजसेवी बताया,पूर्व विधायक ने कुत्ता कहा

इधर फूलपरास के ही रहने वाले और पूर्व विधायक देवनाथ यादव के धुर विरोधी ताराकंत कामती के निधन पर मुख्यमंत्री ने उन्हें महान समाजसेवी बताया था। इससे भी देवनाथ यादव भड़क उठे। इतना हीं नहीं जारी वीडियो में देवनाथ यादव ने जिस ताराकांत कामती को मुख्यमंत्री ने समाजसेवी बताया, उसे कुत्ता तक कह डाला। देवनाथ यादव के इस कदम के बाद जदयू की राजनीति गरमा गई है। कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी उनके खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेने की तैयारी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here