JDU उपाध्यक्ष और पूर्व MLA को मिली हत्या की धमकी

0

पटना : बिहार में बेलगाम क्राइम की ताजा बानगी देखिये जिसमें नीतीश की पार्टी जदयू के उपाध्यक्ष को ही अपनी जान का खतरा पैदा हो गया है। जदयू उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक ललन पासवान को हत्या की धमकी मिली है। इस संबंध में जदयू नेता और पूर्व विधायक ने आज शुक्रवार को अपनी जान पर खतरा बताते हुए पटना के हवाईअड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिये शिकायत पत्र में उन्होंने कहा है कि पटना के लोकल अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।

पटना के हवाईअड्डा थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

पूर्व विधायक ललन पासवान का कहना है कि पटना के जिस इलाके में वे रहते हैं वह वीआईपी एरिया है। वहां बड़ी संख्या में विधायकों, सांसदों आदि के घर हैं। इसके बावजूद उस इलाके की एक चाय की दुकान पर बदमाशों का जमावड़ा सुबह से रात तक रहता है। बदमाश सुबह 6 बजे से रात 12 तक तक झुंड में आते हैं और नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। स्थानीय लोग इससे परेशान रहते हैं और विरोध करने पर वे आपत्तिजनक हरकत करते हैं।

swatva

डीजीपी से शिकायत, सीएम से भी करेंगे गुहार

इसी क्रम में सुबह जब उन्होंने इन बदमाशों का विरोध किया तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गई। इस धमकी के बाद से जदयू नेता का परिवार डरा हुआ है। इसीलिए अब वे अपनी जान की सुरक्षा की गुहार पुलिस से करने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने 25 अप्रैल को डीजीपी से भी गुहार लगाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब थाने में आवेदन के बाद वे मुख्यमंत्री से भी अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here