Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

‘चिरकुट विधायकों को संभाल कर रखे JDU, नहीं तो भुगतना होगा खामियाजा’

पटना : बिहार के नालंदा जिलें में जहरीली शराब से अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद इस मामले में बिहार की सियासी गलियारों में भी गहमागहमी का मौहोल बन गया है। इसको लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल आमने सामने हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के तरफ से शराबबंदी को लेकर जदयू पर लगातार हमला बोला जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक बार फिर हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने जदयू नेता को चिरकुट बताते हुए कहा है कि संभल जाइए वरना खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

दरअसल,खगड़िया जिले के परबत्ता से जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार ने जीतन राम मांझी पर तंज कसते हुए कहा था कि मांझी क्या बोलते हैं उनको खुद भी मालूम नहीं रहता है। उनके बयानों को जदयू में कोई भी सीरियस नहीं लेता है। मीडिया में बने रहने के लिए वे ऐसी बयानबाजी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मांझी कब, कहां,क्या बोलते हैं यह सबकुछ अनिश्‍चि‍त रहता है। वो कभी ब्राह्मण को गाली दे देते हैं,तो कभी कुछ बोल देते हैं। कभी शराबबंंदी के खिलाफ बोल देते हैं। इसलिए जीतन राम मांझी के बयानों से हमें कोई मतलब नहीं।

वहीं, इसके बाद उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जदयू अपने चिरकुट विधायकों को संभाल कर रखे, नहीं तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे चिरकुट नेताओं की वजह से भाजपा नेता जदयू नेताओं को उनकी हैसियत बता रहे हैं। सावधान रहें नहीं तो और अधिक खामियाजा भुगतना पड़ेगा।