Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

केंद्रीय मंत्रिमंडल में JDU को मिलनी चाहिए हिस्सेदारी, गठबंधन में शामिल 

पटना : केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में जदयू के शामिल होने की अटकलों के बीच जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बड़ी बात कही है।

बिहार में फैले कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद जदयू अध्यक्ष की अनुपस्थिति को लेकर लागातार सवाल उठाए जा रहे थे कहा जा रहा था कि पार्टी की कमान उपेंद्र कुशवाहा के हाथों में देने की तैयारी चल रही है इसी को लेकर आरसीपी सिंह पार्टी कार्यालय नहीं आ रहे हैं। वहीं इस बीच इन तमाम अटकलों को विराम देते हुए जदयू के अध्यक्ष आरसीपी सिंह पार्टी कार्यालय पहुंचे और जदयू के केंद्रीय मंत्रिमंडल में भागीदारी को लेकर बड़ी बात कह दी।

आरसीपी सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा उन्होंने भी सुनी है। जदयू भी गठबंधन में शामिल है और एनडीए गठबंधन में शामिल होने के नाते जेडीयू को भी मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।

मालूम हो कि शुक्रवार को राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है। मोदी कैबिनेट में जनता दल यूनाइटेड के भी दो नेता मंत्री बनाए जाएंगे। ऐसे में आरसीपी सिंह का यह ताजा बयान बेहद महत्वपूर्ण है।