Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

जेडीयू से अगला चुनाव लड़ेंगी कांग्रेस MLA, विधायक पति ने किया ऐलान

नवादा : बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल जहां एक तरफ पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए सदाकत आश्रम में बैठकें कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के विधायक ने अगला विधानसभा चुनाव जेडीयू के टिकट पर लड़ने का ऐलान कर दिया है। गोविंदपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा यादव 2020 का चुनाव जेडीयू के टिकट पर लड़ेंगी।

कांग्रेस विधायक पूर्णिमा यादव के पति कौशल यादव ने इस बात का खुला ऐलान कर दिया है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी पत्नी जेडीयू के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगीं। कौशल यादव फिलहाल नवादा से जेडीयू के विधायक हैं। कौशल यादव ने बातचीत में कहा है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन होने के कारण उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव ने कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ा था। यह फैसला उन्होंने नीतीश कुमार के कहने पर लिया था और अब जबकि महागठबंधन खत्म हो चुका है तो पूर्णिमा यादव वापस जेडीयू के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगी।

कौशल यादव ने कहा है कि उन्हें केवल अपने नेता नीतीश कुमार के निर्देश का इंतजार है। पूर्णिमा यादव फिलहाल कांग्रेस की विधायक हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह भी उनकी बात से सहमत होकर जेडीयू के सिंबल पर ही अगला चुनाव लड़ेंगी।