JDU ने तेजस्वी को दिया जवाब,कहा- आपकी मां ने ही सबसे पहले शुरू किया था संविदा बहाली
पटना : सेना भर्ती अभियान में अग्निपथ योजना को लेकर पुरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं, इस योजना को लेकर सबसे अधिक विरोध और प्रदर्शन की सुचना कहीं से मिल रही है तो वह बिहार है। वहीं, बिहार में इसको लेकर भी राजनीति शुरू हो गयी है। जहां बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष द्वारा इसे नरेगा स्कीम बताया और कहा कि अग्निपथ संविदा नहीं बल्कि शिक्षित युवाओं के लिए सेना में एक तरह से नरेगा स्कीम है। तो अब उनके इस बयान पर जदयू के तरफ से पलटवार किया गया है।
जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के बयानों का पलटवार करते हुए कहा कि जब नेता प्रतिपक्ष की मां राज्य की माननीय मुख्यमंत्री थी तब बिहार में इंजीनियरों की संविदा पर बहाली का उद्घाटन सत्र को उन्होंने शुरू किया था। राबड़ी देवी के कार्यकाल में ही राज्य में संविदा पर नियुक्ति प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी। उसके बाद से ही यह सिलसिला जारी है। जदयू नेता ने कहा लोगों में सबसे अधिक परेशानी है की वह सुविधा के अनुसार बदल जाते हैं,उन्हें सुविधा के अनुसार नहीं बदलना चाहिए। इसके आलावा उन्होंने कहा कि अब केंद्र की मोदी सरकार किस आधार पर काम कर रही है यह मैं नहीं जानता। इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
वहीं, इसके आलावा जदयू नेता ने नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में बेहतर काम किया है। देश के अंदर बेटियों का पुलिस बल में जो हिस्सेदारी है वो सबसे अव्वल बिहार में ही है। प्राइमरी स्कूलों में सबसे ज्यादा महिला शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। इसके अलावे सभी को बिहार में काम करने का मौका मिला है। बिहार सरकार जो कर रही हैं वो सबके सामने है।
सड़क के बदले कोर्ट में लगाईए एनर्जी
इसके आलावा कांग्रेस द्वारा ईडी की पूछताछ के विरोध में किए जा रहे विरोध को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की पार्टी है। हम बिना कुछ मांगे कांग्रेस पार्टी को सलाह देना चाहते हैं कि आपके पार्टी के कार्यकर्ता नेता से ईडी की पूछताछ के कारण सड़क पर है हम यह कहना चाहते है कि जितना एनर्जी यहां लगा रहे है उतना एनर्जी कोर्ट में लगाईए। वहां एनर्जी लगाइएगा तो आपके लिए बेहतर होगा। ऐसे सड़क पर उतरने से कोई फायदा नहीं होने वाला।