Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

विधान परिषद चुनाव को लेकर JDU ने जारी की उम्मीदवारों की सूची,पटना से वाल्मीकि सिंह बनें उम्मीदवार

पटना : आगामी 4 अप्रैल को होने वाले बिहार विधान परिषद में स्थानीय निकाय से 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर जदयू ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

जदयू ने पटना से वाल्मीकि सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। तो वही नालंदा से रीना देवी प्रत्याशी बनायी गयी हैं। जबकि गया-जहानाबाद-अरवल से मनोरमा देवी और नवादा से सलमान रागिब को जनता दल यूनाइटेड ने उम्मीदवार बनाया है।

इसके साथ ही भोजपुर-बक्सर से राधा चरण साह और मधुबनी से विनोद कुमार सिंह को एमएलसी चुनाव के लिए जेडीयू ने उम्मीदवार बनाया है। तो वही पश्चिम चंपारण से राजेश राम, मुजफ्फरपुर से दिनेश कुमार सिंह, सीतामढ़ी-शिवहर से रेखा कुमारी, मुंगेर-जमुई-लखीसराय से संजय प्रसाद, भागलपुर-बांका से विजय कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

बता दें कि आगामी 4 अप्रैल को ही बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होने हैं। 9 मार्च को इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन की आखिरी तिथि 16 मार्च है। नामांकन की स्क्रूटनी 17 मार्च को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 19 मार्च निर्धारित की गयी है जबकि चुनाव के नतीजे 7 अप्रैल को आएंगे।