पटना SSP को हटाने की मांग पर JDU की मनाही, कहा – हर मांग नहीं होती पूरी
पटना : पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों की तरफ से आरएसएस को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है। बिहार की सत्ता में सहयोगी की भूमिका निभा रही भारतीय जनता पार्टी किसी भी परिस्थिति में पटना एसएसपी के ऊपर एक्शन चाहती है। इसको लेकर भाजपा ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल रखा है, लेकिन इन सब मांगों के बीच बिहार सरकार की कुर्सी पर काबिज जनता दल यूनाइटेड इस बात से इत्तेफाक नहीं रखती।
किसी भी मसले पर एक्ट करने या रिएक्ट करने की आजादी
दरअसल, नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मांग करने के लिए कुछ भी किया जा सकता है। लेकिन हर मांग पूरी नहीं की जा सकती। अशोक चौधरी ने कहा है कि पटना के एसएसपी ने किस संदर्भ में बातें कहीं यह देखना होगा। मंत्री अशोक चौधरी ने भाजपा की तरफ से एसएसपी के बयान पर एतराज जताए जाने पर कहा कि हर किसी को अपने-अपने तरीके से किसी भी मसले पर एक्ट करने या रिएक्ट करने की आजादी है।
वहीं, दूसरी तरफ जीतनराम माझी की पार्टी HAM ने भी पटना एसएसपी का समर्थन किया है। इसके बाद अब राजद ने भी पटना एसएसपी मानजीत सिंह ढिल्लों के समर्थन में उतर गई है। एसएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही भाजपा पर राजद ने बड़ा हमला बोला है। राजद ने कहा है कि एसएसपी का RSS की तुलना PFI से करना बिल्कुल सही है।
गौरतलब हो कि, फुलवारीशरीफ से 3 आतंकी के पकड़े गये थे, जिसके बाद पटना एसएसपी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उनकी जुबान अचानक फिसल गयी। एसएसपी ने कहा कि आरएसएस की शाखा की तर्ज पर देश विरोधी तत्व तैयार किये जाते हैं। पटना एसएसपी के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गयी। इसके बाद कई नेताओं ने इस बयान पर हमला बोला था। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल तो यहां तक कह गए कि एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। बचौल ने पटना एसएसपी की बर्खास्तगी की मांग कर दी।