जदयू प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा, क्या शाह से पंगा पड़ा भारी?

0

पटना : जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने अपने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया है। ट्विटर अकाउंट के जरिये अपने इस फैसले की जानकारी देते हुए अजय आलोक ने अपनी पार्टी पर जमकर हमला भी बोला। उन्होंने लिखा कि उनकी विचारधारा पार्टी की विचारधारा से मेल नहीं खा रही। इसी कारण वे पार्टी प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। फिलहाल उन्होंने पार्टी छोड़ने के बारे में कुछ नहीं कहा है।

swatva

राजनीतिक हलकों से मिली जानकारी के मुताबिक श्री आलोक ने हाल में जदयू प्रवक्ता के तौर पर एनडीए के बड़े भागीदार भाजपा के अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री अमित शाह पर हमला किया था। माना जा रहा है कि इसी के बाद जदयू नेतृत्व अजय आलोक से नाराज हो गया। श्री आलोक ने जदयू अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लक्ष्य कर कहा कि वे उनके लिए शर्मिंंदगी का कारण नहीं बनना चाहते इसलिए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

अमित शाह पर क्या कहा था आलोक ने

अजय आलोक ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में बीएसएफ की मदद से बांग्लादेशियों के घुसपैठ को लेकर गृह मंत्री पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि सीमा पर बीएसएफ के अधिकारी 5000 रुपये लेकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करवाते हैं। गृहमंत्री अमित शाह को बर्मा और बांग्लादेश सीमा पर तैनात इन कर्मियों की संपत्ति की जांच करानी चाहिए। केवल ममता बनर्जी को कोसने से काम नहीं चलेगा। जदयू प्रवक्ता अजय आलोक के इस रुख के बाद से भाजपा—जदयू में खटास और बढ़ गई। इसके बाद आलोक पर जदयू के भीतर और बाहर से दबाव बढ़ गया जिस कारण उन्होंने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here