नयी दिल्ली : जदयू के राज्यसभा एमपी किंग महेंद्र उर्फ डॉ. महेंद्र प्रसाद के व्यवसायी पुत्र रंजीत शर्मा ने नयी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में अपने पिता की महिला मित्र के खिलाफ शिकायत की है कि वह उन्हें अपनी मां से मिलने नहीं दे रही तथा उसने उन्हें गायब कर दिया है।
पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में रंजीत शर्मा ने कहा है कि उनकी 80 वर्षीया मां सतुला देवी को उनके पिता की महिला सहयोगी ने डेरा गांव, फतेहपुर बेरी स्थित फार्महाउस में बंधक बना रखा है। यह फार्महाउस उनके पिता की है। रविवार को वह मां से मिलने व गन लाइसेंस लेने फार्महाउस गए। लेकिन उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया गया। इस पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के दरवाजा खटखटाने पर फार्महाउस से दो युवक बाहर निकले। उन्होंने पुलिस वालों से फोन पर किसी की बात कराई। इसके बाद पुलिस बिना कार्रवाई के मौके से वापस लौट गई। अपनी शिकायत में रंजीत ने आशंका जताई है कि उनके पिता की महिला मित्र ने अब उनकी मां को उस फार्महाउस से कहीं और शिफ्ट कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मालूम हो कि महेंद्र प्रसाद दो फार्मा कंपनी भी चलाते हैं, एक मप्रा लेबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और दूसरी अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स। वे 1980 में पहली बार जहानाबाद लोकसभा से कांग्रेस टिकट पर चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे। इसके बाद वे कांग्रेस, राजद और जदयू से राज्यसभा सदस्य रहे हैं।