जदयू नेता ने थाने में की आत्महत्या, थानाध्यक्ष समेत तीन अरेस्ट  

0

नालंदा : गुरुवार की रात जदयू महादलित प्रकोष्ठ के नगरनौसा प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास ने नगरनौसा थाना के हाजत में कथित आत्महत्या कर ली। इस घटना की खबर पाते ही उनके परिजन व ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह नगरनौसा थाना का घेराव किया तथा नेशनल हाईव-431 जाम कर दिया। ग्रामीण इतने उग्र थे की पुलिस पर पथराव भी कर दिया जिससे थानाध्यक्ष कमलेश कुमार और इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव के सिर फूट गए। ग्रामीणों का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने थर्ड डिग्री का प्रयोग किया है जिससे गणेश रविदास की मौत हुई है। गणेश के सिर पर गहरे जख्म के निसान साफ देखे जा सकते है। डीआईजी राजेश कुमार ने खुद मौके पर जा मामले को शांत कराने की कोशिश की और काफी मनाने के बाद लोगो ने शव को उठाने दिया।

लोगो ने डीआईजी से थानाध्यक्ष सहित अन्य आरोपियों पर हत्या का दोषी मान बर्खास्त करने की मांग की पर डीआईजी ने थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, एएसआई बलिंद्र राय और चौकीदार संजय पासवान को सस्पेंड कर दिया।

swatva

बताया जाता है कि सैदपुर गाँव निवासी गणेश रविदास को पुलिस ने एक लड़की के अपहरण के मामले में पूछताछ के लिए थाना लाया था। पुलिस का कहना है कि गणेश शौच के बहाने हाजत से पास वाले कमरे में स्थित शौचालय में गया और खिड़की से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here