Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

जदयू नेता ने तीन तलाक पर खोली सीएम नीतीश की पोल, पढ़ें कैसे?

पटना : हाल ही में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर टिप्पणी के बाद पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने पर मजबूर होने वाल जदयू नेता अजय आलोक ने आज अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को ही निशाने पर ले लिया। अपने ट्विटर हैंडल पर श्री आलोक ने तीन तलाक के मुद्दे पर पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार से सवाल किया कि क्या मुस्लिम महिलाएं दूसरे ग्रह से आईं हैं? नीतीश कुमार तीन तलाक बिल का विरोध क्यों कर रहे हैं। यही नहीं, जदयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक ने तीन तलाक को लेकर अपने चाहनेवालों को ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा कि इस मसले पर जवाब जदयू ही देगी।

ट्विटर पर अजय आलोक का बड़ा हमला

श्री आलोक यहीं नहीं रुके। उन्होंने अगले ट्वीट में चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को उद्यृत करते हुए लिखा कि पीएम ने कहा है कि नीतीश जी संकल्पित होकर इसपर लग गए हैं ताकि आगे से ऐसा ना हो। चमकी पर अब कोई सवाल ना उठे, ऐसी तैयारी रहनी चाहिए। अपनी विफलता को स्वीकार कर उसमें सुधार करना ही चाहिए।

मालूम हो कि हाल ही में अजय आलोक ने ममता बनर्जी, कानून व्यवस्था आदि पर अपनी पार्टी से अलग रुख व्यक्त किया था, जिसपर जदयू नेतृत्व की नाराजगी के बाद उन्होंने प्रवक्ता पद छोड़ना पड़ा था। 24 जून को उन्होंने एक और ट्वीट किया था जिसमें संविधान सशोधन कर सेक्यूलर शब्द जोड़ने के लिए कांग्रेस को निशाने पर लिया था, जो जदयू के आधिकारिक स्टैंड से अलग है। साफ है कि अजय आलोक ने अपनी ही पार्टी और उसके मुखिया को एक बार फिर आईना दिखा दिया है। अब देखना है कि जदयू उनके इस बयान को किस प्रकार लेती है।