जदयू नेता का भाजपा के पक्ष में बयान, क्यों कहा : नाच ना जाने आँगन टेढ़
पटना : जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफ़ा देने वाले तेजतर्रार नेता डॉ. अजय आलोक ने भाजपा के पक्ष में ट्वीट करते हुए कहा कि ‘अपना घर सम्भालता नहीं विधायक कांग्रेस और जेडीएस के इस्तीफ़ा दे रहे हैं सरकार होने के बावजूद और दोष मढ़ो भाजपा पे !!बढ़िया है “नाच ना जाने आँगन टेढ़!” गठबंधन सरकार और कांग्रेस पार्टी ? अभी भी अहंकार त्यागो और सीखो नहीं तो विनाश तय है और हाँ!!
CM को अमेरिका से बुला लीजिये।
प्रवक्ता पद से इस्तीफ़ा देने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि डॉ आलोक कभी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कर्नाटक संकट को लेकर भाजपा के पक्ष में खुलकर समर्थन करने वाले डॉ पहले गैर भाजपाई नेता हैं।
बता दें कि कर्नाटक में इन दिनों राजनीतिक उठापटक जारी है। प्रदेश की कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। 225(224 +1 ) सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस (79) और जेडीएस (37) गठबंधन की सरकार है। बसपा के एक विधायक के साथ 118 विधायकों के सहयोग से कुमारस्वामी फिलहाल प्रदेश में सरकार चला रहे हैं। अब तक कांग्रेस के 10 और जेडीएस के 3 विधायक अपना इस्तीफ़ा दे चुके हैं। अगर इन सभी विधायकों का इस्तीफ़ा मंजूर हो जाता है, तो प्रदेश की कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ जाएगी तथा कुमारस्वामी सदन में विश्वास मत खो देंगे। ऐसी स्थिति में प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा (105) सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
इस घटनाक्रम को लेकर तमाम विपक्षी पार्टियां भाजपा पर हमलावर बनी हुई है। यह आरोप लगा रही है कि भाजपा ने धनबल का प्रयोग कर विधायकों को इस्तीफ़ा दिलवाया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ‘यह अत्यंत निराशाजनक है की पद व पैसे का प्रलोभन देकर भाजपा राज्य सरकार को गिराना चाहती है”। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में शरारतपूर्ण रूप से दुष्प्रचार कर हॉर्स ट्रेंडिंग का नया तरीका सामने आया है, जिसका अंग्रेजी में शार्ट फॉर्म ‘मोदी’ है।
डॉ. अजय आलोक का बयान सुरजेवाला के उक्त बयान के प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा।
(राहुल कुमार)