Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

जदयू ने कारगिल चौक पर चलाया सदस्यता अभियान

पटना : अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में भाजपा, जदयू व अन्य पार्टियों ने अपने दल के विस्तार को लेकर सदस्यता अभियान शुरू किया है। जदयू के द्वारा पूरे प्रदेश में जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। इसी सिलसिले में जदयू के द्वारा कारगिल चौक गाँधी मैदान के पास सदस्यता अभियान चलाया गया। वहाँ आने-जाने वाले राहगीरों को सदस्यता ग्रहण करवाया गया। लोगों से सदस्यता अभियान से जुड़ने के लिए नाम ,पता,उम्र,वार्ड,विधानसभा व वोटरआईडी /आधार नंबर लिया जा रहा है। लोगों को मोबाइल नंबर के माध्यम से ऑनलाइन सदस्य बनाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा बीते 8 जुलाई को सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी थी। जिसमें 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें सभी विधायक और विधान पार्षद को कम से कम 1000 नए लोगों को सदस्य बनाने को कहा गया है।

राहुल कुमार