Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

29 अगस्त को होगी JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, नागालैंड और गुजरात चुनाव होगा मुद्दा

पटना : बिहार में नई सरकार की गठन हो गई है। इस नई सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने। वहीँ, महागठबंधन की नई सरकार के गठन के बाद जदयू ने 29 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलायी है। इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन बिहार कि राजधानी पटना में होगी। इस बैठक में देशभर के तमाम जेडीयू नेता शामिल होंगे।

इस बैठक को लेकर जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि इस बैठक में आगामी वर्षों में होने वाली नागालैंड विधानसभा चुनाव और गुजरात चुनाव पर भी चर्चा होगी। इसके आगे उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को बुलाई गयी जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। इस बैठक में जो भी ऐजेंडा लाया जाएगा उस पर विचार विमर्श होगी साथ ही वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी। वही, इसके अलावा 2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव और 2025 में बिहार में होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी। देशभर के जेडीयू नेताओं का जुटान पटना में होगा इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होगी। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक होगी।

जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पदाधिकारी शामिल होंगे। सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी शिरकत करेंगे। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयारी की जाएगी। साथ ही पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर भी फैसला लिया जाएगा।