3 और 4 सितंबर को होगी JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक
पटना : बिहार में नई सरकार बनने के बाद जनता दल यूनाइटेड अब राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित करने जा रही है। यह बैठक आगामी 3 और 4 सितंबर 2022 को होने जा रही है। यह बैठक बिहार की राजधानी पटना में जदयू पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित की जाएगी।
जानकारी हो कि, पहले जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 अगस्त को होने वाली थी, लेकिन बाद ने पार्टी के तरफ से इसे गलत बताया गया और अब पार्टी के तरफ से पत्र जारी कर तारीख की घोषणा की गई है। जिसमें यह कहा गया है कि अब यह बैठक 3 और 4 सितंबर को होगी। यह बैठक आगामी दिनों में होने वाली अन्य राज्यों में लोकसभा को केंद्रित करते हुए होगी। इसके अलावा नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार बनाने को लेकर भी परिचर्चा की जा सकती है।
इसके साथ ही बिहार में बदले हुए राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए ये बैठक बुलायी गयी है। इस बैठक में बिहार के साथ साथ देश की मौजूदा सियासी हालात पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। इस बैठक में नीतीश कुमार, ललन सिंह समेत तमाम बड़े नेता के शामिल होने की सूचना मिल रही है। यह बैठक ललन सिंह के अगुआई में होगी।