जदयू एमएलसी को जान का खतरा, सरकार से लगाई गुहार

1

पटना : जदयू के एमएलसी मनोज यादव को जान का खतरा है। इस संबंध में एमएलसी ने आज शीतकालीन सत्र के दौरान खुद विधान परिषद में अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई।

मनोज यादव ने सदन में बताया कि पिछले 3 महीने के दौरान उन पर कई बार हमला किया गया। उनकी गाड़ी पर भी अटैक किया गया। कई बार धमकी भी दी गई। मनोज यादव के अनुसार, इतना कुछ होने के बाद भी बांका जिला प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराया। यहां तक कि पहले से दी गई सुरक्षा को भी भागलपुर जिला पुलिस ने वापस ले लिया। ऐसे में वे और उनका परिवार डर के साये में जीने को विवश हैं।

swatva

एक हवलदार ने उतार दिया सीएम के दारूबंदी एक्ट का नशा

परिषद में मनोज यादव की गुहार सुनते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य उनके समर्थन में खड़े हो गए। खुद सभापति ने कहा कि मामला सदस्य की सुरक्षा से जुड़ा है इसलिए सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

मनोज यादव की गुहार पर प्रभारी गृह मंत्री अशोक चौधरी ने सदन में कहा कि बांका जिला प्रशासन की तरफ से जो रिपोर्ट आई है, उसमें खतरे का कोई जिक्र नहीं है। मंत्री ने कहा कि एक बार फिर से सरकार जांच रिपोर्ट मंगाकर एमएलसी की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here