पटना : बिहार के राजनीतिक गलियारे में कोरोना खूब उत्पात मचा रहा है। ताजा मामला जदयू एमएलसी गुलाम गौस का है जो कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। यही नहीं, उनकी पत्नी भी कोरोना की चपेट में आई हैं। सोमवार की शाम को गुलाम गौस व उनकी पत्नी का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। इसके अलावा सियासी गलियारे में कोरोना ने अपना ताजा शिकार RJD नेता महताब आलम को बनाया जिनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
महताब आलम पटना महानगर राजद के अध्यक्ष हैं और उन्हें पाटलिपुत्रा होटल में आइसोलेट किया गया है। महताब का संपर्क राजद के बड़े नेताओं से रहा है और वे 28 जून को एक पूर्व एमएलसी की बेटी की शादी में गए थे। उसी शादी समोराह में शाामिल होने वाले पटना सिटी के एक वार्ड पाषर्द पहले ही पॉजिटिव आ चुके हैं।
उधर गुलाम गौस के बारे में बताया जाता है कि वे विधान परिषद के कार्यकारी सभापति द्वारा दिलाई गई शपथ समारोह में शामिल हुए थे। आशंका है कि उन्हें वहीं कोरोना का संक्रमण हुआ जो उनकी पत्नी तक जा पहुंचा। एमएलसी गौस का कहना है कि दूरी बनाकर ही शपथ दिलाई गई थी।