JDU विधायक का बोल, कहा – लोग शराब पीने से मरते हैं अच्छा है,जनसंख्या होगी कम
पटना : बिहार में जहरीली शराब से मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लागतार घिरते जा रहे हैं। जहां मद्य निषेध विभाग के मंत्री इस पर लगातार सफाई देते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके ही पार्टी के विधायक उल्टा- सीधा बयान देकर उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ाते ही जा रहे हैं। जहां एक तरफ जदयू के पूर्व विधायक पियक्कड़ सम्मेलन बुलाने की बात कर रहे हैं। तो अब जदयू एमएलए गोपाल मंडल ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है।
जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराब पीने से मना तो कर रहे हैं, लेकिन तब भी लोग नकली दारू बना कर पी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग नकली शराब पीते है वो मरने के लिए पीते हैं। लोग मरेंगे तो जगह खाली होगी। शराब पीकर लोग मरते रहेंगे तो देश में जगह भी खाली होगी। नीतीश कुमार जब बार – बार माना कर रहे हैं तब भी लोग न जानें क्यों शराब पी रहे हैं।
बता दें कि, इससे पहले जदयू विधायक खुद शराब पीते हुए राजेंद्रनगर – नई दिल्ली तेजस राजधानी में अंडरवीयर में घूमते नज़र आये थे। उन पर मारपीट और यात्रियों से गाली गलौज करने का भी आरोप लगा था और FIR भी दर्ज कराया गया था।