जदयू विधायक के बिगड़े बोल कहा- अपराध रोकने के लिए चला सकते हैं गोली

0

पटना : जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने राज्य में बढ़ते अपराध को नियंत्रण में लाने को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। गोपाल मंडल ने कहा है कि अपराधी को उसकी ही भाषा में जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोली का जवाब गोली से देना चाहिए।

मैं अपराधी से नहीं डरता

जदयू विधायक ने बिहार विधान मंडल परिषद में कहा कि मैं अपराधी से नहीं डरता हूं बल्कि अपनी तैयारी के साथ चलता हूं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा 4 से 5 हथियार लेकर चलता हूं अगर जरूरत पड़ी तो उपयोग भी कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि अगर अपराधी खौफ दिखाएंगे तो हम उसको छोड़ तो नहीं देंगे बल्कि उसको उसी के अंदाज में जवाब देंगे।

swatva

बिहार में नितीश मॉडल ही सही

इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या बिहार में नितीश मॉडल असफल है और योगी मॉडल की जरूरत है तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि बिहार में नितीश मॉडल ही सही है क्योंकि उत्तर प्रदेश में फूलन देवी का कहर था, वहां पर मलखान सिंह रहा करता था। उत्तर प्रदेश पहाड़ी और जंगली इलाका है वहां अपराधियों को छिपने के लिए अधिक जगह मिल जाता है जबकि बिहार में ऐसी कोई बात नहीं है। इसलिए बिहार में नीतीश मॉडल चलेगा, यहां योगी मॉडल नहीं चलेगा। योगी मॉडल उत्तर प्रदेश में चलेगा।

इसकेे आगे उन्होंने कहा कि भागलपुर जिले में अपराधिक मुझे पहचानते हैं और अपराधी को हम पहचानते हैं इसलिए भागलपुर में अपराध कम है। उन्होंने कहा कि मैं भी मंत्री बनना चाहता हूं अभी चार-पांच विभाग खाली भी है मुख्यमंत्री को यह लगता है कि मैं उसके काबिल हूं तो मुझे भी मंत्री बना सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा किअगर मुझ में काबिलियत होगी तभी मुझे मंत्री बनाया जाएगा।

वहीं बिहपुर सीट से बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र को धमकी देने वाले मामले पर गोपाल मंडल ने कहा कि वो गलत आदमी के साथ नागरिक अभिनन्दन मना रहे थे। उसको तो मैंने चुनाव जिताया। उसके ऊपर आज कोई खतरा नहीं है। मैंने अपने ममेरे भाई को हराकर उसे चुनाव जिताया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here