पटना : जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव निकट आ रहा है, नेताओं की एक दल से दूसरे दल में जाने की आवाजाही तेज हो गई है। आज का दिन जनता दल यूनाइटेड के नाम रहा। अपने तीन हजार समर्थकों के साथ रंगकर्मी और प्रख्यात साहित्यकार गोपाल सिंह नेपाली की पुत्री सविता सिंह नेपाली आज जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गईं। इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर भी मौजूद थे। सविता सिंह नेपाली के अलावा अन्य कई युवा और विशिष्ट लोगों ने भी जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की। जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण करने के अवसर पर सविता सिंह नेपाली ने कहा कि राजनीति की कलाओं को मैं समझती हूं। राजनीति में मैं इसलिए आई हूं कि लोगों को जगाती रहूं। उन्होंने कहा कि आज विजय का दिन है। हमारे सेना के जवानों ने जो काम किया है उसके लिए उन्हें बधाई। सविता सिंह नेपाली ने कहा कि मैं नीतीश कुमार की ताकत बनना चाहती हूं। मैं बिहार की ताकत बनना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तरक्की कर रहा है, और जिस तरह से उन्होंने बिहार के चेहरे को संवारा है वो काबिले तारीफ है। आज जनता दल यूनाइटेड के लिए बेहद ही गतिविधियों वाला दिन रहा। सुबह से ही जेडीयू के ऑफिस में लोगों के आने जाने का तांता लगा हुआ था।
इधर पटना महानगर जनता दल यूनाइटेड नगर निकाय के कार्यालय में भी सैंकड़ो समथकों के साथ इकबाल खलील, विवेक गुप्ता समेत कई लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।पटना महानगर जनता दल यूनाइटेड नगर निकाय के अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज़ कुरैशी ने कहा कि जिस तरह से हमारी पार्टी में बड़े-बड़े नेता शामिल हो रहे हैं, उससे हमारी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता का पता चलता है। पटना महानगर जदयू नगर निकाय के अध्यक्ष ने कहा कि आज के दिन हमलोग सैंकड़ो लोगों को पार्टी की सदस्यता तो ग्रहण करवा ही रहे हैं, साथ ही साथ 3 मार्च की होनेवाली रैली की तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं। आज सैंकड़ो लोग हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं इससे हमें बहुत बल मिला है। 3 मार्च की रैली को हर हाल में सफल बनाना है।
(मानस द्विवेदी)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity