पटना : पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि ने आज रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को निशाने पर ले लिया। साथ ही नागमणि ने जदयू में शामिल होने की बात कहते हुए यह बताया कि अगर जदयू अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा होगी तो वे काराकाट लोकसभा क्षेत्र में रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को चुनावी टक्कर देकर उनकी पोल खोलेंगे। नागमणि ने उपेंद्र कुशवाहा को धोखेबाज बताते हुए कहा कि उन्होंने समूचे कुशवाहा समाज की एकता चकनाचूर करने का काम किया है। अब नीतीश जी की इच्छा से उपेंद्र कुशवाहा की राजनीति से विदाई करना जरूरी है।
श्री नागमणि शोषित समाज दल के संस्थापक स्वर्गीय जगदेव प्रसाद के पुत्र हैं। रालोसपा के कार्यकारी अध्यक्ष रहते जगदेव प्रसाद की मूर्ति अनावरण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करने और नीतीश की सराहना करने पर उपेन्द्र कुशवाहा उनसे खफा हो गए थे और उन्होंने नागमणि से स्पष्टीकरण मांगा था। इसके विरोध में नागमणि ने उनकी पार्टी से ही इस्तीफा दे दिया था।
श्री नागमणि ने कहा कि नीतीश कुमार में आस्था जताने और लोकसभा चुनाव में राजग को सहयोग देने का निर्णय उन्होंने अपने समर्थकों से बातचीत के बाद लिया है। जदयू में औपचारिक रूप से शामिल होने के बाद यदि पार्टी उन्हें मौका देगी तो वे काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उपेंद्र ने पहले नीतीश जी को धोखा दिया, फिर एनडीए को धोखा दिया और अब वे यूपीए में रहते लालू और कांग्रेस को भी धोखा देंगे।