Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार से गायब नेता विपक्ष को ढूंढ रही जदयू

पटना : बिहार के नेता विपक्ष इन दिनों बिहार से बाहर हैं। ऐसे में बिहार एनडीए के अंदर उठी सियासी घमासान पर विपक्ष के तरफ से कोई जवाब नहीं आ रहा है। बिहार में पिछले दिनों जहरीली शराब से हुई मौत या पटना में कारोबारी से हुई लूट का मामला हो किसी भी मसले पर तेजस्वी यादव ने कोई ट्वीट नहीं किया है।

वहीं, बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव के समर्थक तो उनको ढूंढ ही रहे हैं साथ ही साथ सत्ता पक्ष के नेता और जदयू एमएलसी नीरज कुमार भी तेजस्वी यादव को ढूंढ रहे हैं। तेजस्वी यादव के बिहार से गायब होने पर नीरज कुमार ने उनपर गहरा तंज कसा है।

नीरज कुमार ने कहा कि, राजनीति कोई सस्ती चीज नहीं है, साथ ही यह कोई कैज़ुअल ड्यूटी नहीं इसमें पूरा वक़्त देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ना कहीं लाइव आ रहे हैं ना ही कोई ट्वीट कर रहे हैं, आखिर कहां हैं आप ??

नीरज कुमार ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी राज्य में कोई आपदा आती है चाहे वह कोरोना हो, ओमिक्रोन हो, बाढ़ हो तो सब बार तेजस्वी यादव प्रवास पर चले जाते हैं। नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के बेरोजगारी यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपनी यात्रा को भी अधूरा छोड़े हैं।

जानकारी हो कि, तेजस्वी यादव इन दिनों मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश चुनाव पर ध्यान केंद्रित किए हुए है क्योंकि वहां इनका परिवार मैदान में उतरा हुआ है। इसलिए वहां प्रचार करने पर यह ध्यान दे रहे हैं।