Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बड़े भाई की भूमिका में रहने वाली JDU अब भाजपा को बता रही बाप

पटना : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर जदयू नेतायों के तरफ लगातार केंद्र सरकार से गुहार लगाई जा रही है। एक तरफ जदयू के तरफ से इसको लेकर संसद में मांग उठाई जा रही है तो दूसरी तरफ पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के तरफ से जदयू को बेटा और भाजपा को पिता बताया गया है।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार में शामिल रहने के बावजूद जदयू लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है जो गलत नहीं है। क्योंकि जिस तरह एक पुत्र अपने पिता से किसी चीज की मांग करता है। ठीक उसी तरह बिहार की जनता के साथ जदयू बिहार के विकास के लिए देश के प्रधानमंत्री से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में हर क्षेत्र में लगातार विकास किया जा रहा है।इसके बावजूद विकसित राज्यों के मुकाबले बिहार काफी पीछे है। बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में लाने के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिहार के हित में केंद्र सरकार को जल्द से जल्द बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए।