जदयू को राजनीति बचानी है तो ‘छोटा भाई’ बनें नीतीश : सुब्रमण्यम स्वामी

0

नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने जदयू और उसके अध्यक्ष नीतीश कुमार को साफ संकेत देते हुए कहा है कि यदि उन्हें अपनी राजनीति बचानी है तो बिहार में ‘छोटे भाई’ की सच्चाई कबूलें। उन्होंने पिछले कुछ दिनों से राज्य एनडीए में जारी खटपट के आलोक में कहा कि बिहार में भाजपा बड़ा भाई है। जदयू छोटा भाई बनकर रहे।

मोदी के नाम पर वोट, बज रहा एनडीए का डंका

श्री स्वामी ने जोर देकर कहा कि देशभर में लोग भाजपा को पसंद कर रहे हैं। पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी के नाम पर ही एनडीए को वोट मिल रहा है। ऐसे में इस ‘मोदी लहर’ के बीच बिहार में भी अब भाजपा बड़े भाई की भूमिका में ही रहेगी।

swatva

अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर नीतीश कुमार को जीतना है तो उन्हें भाजपा के साथ छोटे भाई की भूमिका में रहना होगा। यहद बिहार में जदयू अकेले चुनाव लड़ता है तो अपनी स्थिति देख लेगा। उसकी स्थिति बेहद कमजोर हो जाने वाली है।

भाजपा नेताओं की नाराजगी जाने नीतीश कुमार

श्री स्वामी ने कहा कि समूचे देश में पीएम मोदी का कोई जवाब नहीं। उनके नेतृत्व में भाजपा तेजी से बढ़ रही है। बंगाल में भी नंबर वन की रेस बस पार्टी के नाम होने ही वाली है। बिहार तो हमारा पुराना गढ़ रहा है। ऐसे में जदयू और नीतीश कुमार को हकीकत स्वीकार करना चाहिए तथा पता लगाना चाहिए कि साफ बोलने वाले गिरिराज सिंह जैसे बिहार भाजपा के नेता किस कारण उनसे नाराज हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here