Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना

जदयू के हुए फातमी, कई राजद जिलाध्यक्ष भी हुए शामिल

पटना : लोकसभा चुनाव में पार्टी टिकट नहीं मिलने से बगावत करने वाले राजद के संस्थापक सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री मुहम्मद अली अशरफ फातमी आज रविवार को बजाप्ता जदयू में शामिल हो गए। पटना स्थित जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में फ़ातमी के साथ-साथ मिथिलांचल के कई राजद नेताओं ने भी जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की। फातमी के साथ जेडीयू में शामिल होने वालों में राजद के आठ प्रखंडों के अध्यक्ष भी शामिल थे। इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि फ़ातमी साहब RJD के चंद महत्वपूर्ण नेताओं में से थे। आज उस पार्टी में ऐसी स्थिति बनी कि उन्हें आरजेडी छोड़नी पड़ी है। नीतीश कुमार के कामों से प्रभावित होकर फातमी साहब आज जेडीयू में आए हैं।

इस मौके पर बोलते हुए श्री फातमी ने कहा कि 26 वर्षों तक राजद में लालू प्रसाद के अच्छे और बुरे दिनों में पूरी मजबूती के साथ रहा। लेकिन अब राजद में जनाधार वाले लोगों की पूछ नहीं रह गई। हाल के लोकसभा चुनाव में गलत लोगों को टिकट दिये गए। राजद में आंतरिक लोकतंत्र नहीं रह गया जिसके कारण लालू प्रसाद अनुशासन तोड़ने वालों पर कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पाए। ऐसी परिस्थितियों में मैंने राजद से अलग होना ही उचित समझा। श्री फातमी ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ जदयू को मजबूत बनाना ही अब मेंरा एकमात्र लक्ष्य है। मैंने अपने समर्थकों से काफी विचार विमर्श के बाद जदयू ज्वाइन करने का निर्णय लिया है।