पटना : जदयू के दो विधायकों ने पार्टी से बगावत करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा को खुला समर्थन दिया है। इनमें जदयू के एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी और हायाघाट से विधायक अमरनाथ गामी शामिल हैं। दोनों नेताओं ने आज सोमवार को कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा सराहनीय है। यदि कोई राज्य के युवाओं के भविष्य को लेकर सड़क पर उतरता है तो हमें उसका समर्थन करना ही चाहिए।
एमएलसी जावेद अंसारी का राजद की ओर झुकाव
जदयू के एमएलसी जावेद अंसारी ने कहा कि पिछले 10-15 साल में बिहार में बेरोजगारी बढ़ी है। लोग दूसरे प्रदेशों में पलायन के लिए मजबूर हैं। वहां उन लोगों के साथ दुर्व्यवहार भी होता है। तेजस्वी अपने पिता लालू की तरह गरीबों के लिए सड़क पर उतर रहे हैं। ऐसे में उनका सपोर्ट करना हमारा दायित्व है।
जदयू के पोस्टर में ‘गरीबों को निगलने वाली’ राजद की जालसाज बस
जदयू विधायक का अपनी ही सरकार पर हमला
उधर जदयू के हायाघाट से विधायक अमरनाथ गामी ने भी बेरोजगारी और पलायन की बात करते हुए राजद के तेजस्वी की ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ को परोक्ष समर्थन दिया है। इस दौरान उन्होंने अपनी ही मौजूदा सरकार समेत किसी भी राज्य सरकार द्वारा बिहार में अब तक युवाओं की बेरोजगारी पर फोकस नहीं करने का दोष भी मढ़ा। उनका कहना है कि महज तेजस्वी की यात्रा से ही बात नहीं बनेगी, इसमें केंद्र सरकार का भी समर्थन होना जरूरी है।
जालसाजी की बस से बेरोजगारी दूर करेंगे तेजस्वी? बैकफुट पर राजद
विदित हो कि राजद नेता तेजस्वी यादव 23 फरवरी से बिहार के युवाओं को नौकरी देने की मांग को लेकर ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ निकाल रहे हैं। वह पूरे राज्य में यात्रा करेंगे। इस यात्रा को इसी वर्ष होने वाल विधानसभा चुनाव की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।