जातीय जनगणना करवाने को लेकर तेजस्वी का CM को 72 घंटे का अल्टीमेटम

0

पटना : बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव अब जातीय जनगणना को लेकर आर या पार के मूड में आ गए हैं।इसको लेकर उन्होंने सबसे बड़ा एलान करते हुए कहा कि वह बिहार की राजधानी से लेकर देश की राजधानी तक पैदल यात्रा करेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि यदि सरकार जातीय जनगणना नहीं करवाती है तब वो ऐसा कुछ करेंगे।

वहीं, इसको लेकर तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर जल्द ही फैसला होना चाहिए।नीतीश कुमार अगले 72 घंटे में अपना स्टैंड साफ करें,अब इसमें देरी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

swatva

इसके आगे उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को तत्काल कैबिनेट की बैठक बुलाकर बिहार में जातीय जनगणना कराने पर फैसला लेना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम सड़क पर उतरने को तैयार हैं। तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा से इस पर प्रस्ताव पारित हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here