जरूरी खबर : 1 नवंबर से बदल रही सिलेंडर की होम डिलीवरी, OTP बिना नहीं मिलेगी रसोई गैस

0

नयी दिल्ली : आने वाले 1 नवंबर से आपको अपने घर पर मिल रहे एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी सिस्टम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब आपको वेंडर को डिलीवरी के समय आपके मोबाइल पर पेट्रोलियम कंपनी द्वारा हर बुकिंग के बाद प्रदत्त OTP दिखाना होगा। तभी आपको सिलेंडर मिलेगा। यानी आपको बिना ओटीपी के सिलेंडर नहीं मिलेगा। जानकारी के अनुसार तेल कंपनियों और मंत्रालय ने चोरी रोकने और सही ग्राहक की पहचान के लिए एलपीजी सिलेंडर के नए डिलीवरी सिस्टम लागू करने का मन बनाया है। आइए जानते हैं कि क्या है नया सिस्टम।

क्या होगा OTP सिस्टम और कैसे करेगा काम

नए सिस्टम को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड के तौर पर पेश किया जाएगा। इसके तहत सबसे पहले 1 नवंबर से 100 स्मार्ट सिटी में यह सिस्टम लागू किया जाएगा और फिर अन्य शहरों में। इसके तहत अब केवल बुकिंग करा लेने मात्र से सिलेंडर आपके घर नहीं पहुंच जाएगा। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर संबंधित पेट्रोलियम कंपनी की तरफ से एक OTP कोड भेजा जाएगा उस OTP कोड को जब तक आप डिलीवरी ब्वाय को नहीं दिखायेंगे तब तक आपको सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होगी। डिलीवरी ब्वाय के पास एक ऐप भी होगा जिसके जरिए वह आपके नंबर को अपडेट भी करवा लेगा।

swatva

पड़ने वाला है इन ग्राहकों पर सीधा प्रभाव

सिलेंडर मिलने की नई व्यवस्था से ऐसे ग्राहकों की मुश्किलें काफी बढ़ जाएंगी जिनका पता और मोबाइल नंबर गलत दर्ज है। उन लोगों की सिलेंडर की डिलीवरी रोकी जा सकती है। इससे वे ग्राहक जो तमाम प्रयासों के बाद भी सरकार से प्रदत्त सब्सिडी की सुविधा का लाभ इस कैटेगरी के लिए योग्य नहीं होते हुए भी किसी तरह उठा ले रहे थे उनकी पहचाना काफी आसान हो जाएगा और उन्हें सब्सिडी के फर्जीवाड़े से रोकना संभव होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here