पटना : चंद्रवंशी राजनैतिक चेतना परिषद एवं अति पिछड़ा राजनैतिक परिषद द्वारा आज पटना के होटल पाटलिपुत्र में एक प्रेसवार्ता करके 28 नवंबर को होनेवाली जरासंघ जयंती की जानकारी दी गयी। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने बताया कि 28 नवंबर को एक विशाल जुलूस के साथ जरासंघ महाराज की जयंती मनाई जायगी। 28 तारीख को होनेवाले कार्यक्रम में बिहार के कोने कोने से हज़ारों लोग भाग लेने आ रहे हैं। किसी बड़े नेता को नहीं बुलाया जा रहा है। पूरी तरह से हमारे समाज-जाती के लोगों का कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि जरासंघ महाराज जो कहते थे वो करते थे। इसी खासियत को जानकर भगवान श्री कृष्ण, अर्जुन, भीम वेश बदलकर मल्ल युद्ध का भिक्षा मांग लिया। कहने का तात्पर्य है कि हमारा इतिहास बहुत गौरवशाली है। लेकिन आज हमारा समाज दर दर की ठोकर खा रहा है। जो आबादी में कम है वो भी राजनीति में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं। हमलोग आबादी के 5 परसेंट हैं फिर भी हर सुविधा के अधिकार से वंचित हैं। लेकिन 28 नवंबर को हमारे समाज के लोग एकत्रित हो रहे हैं, यहाँ पर नेता का चुनाव किया जायेगा, जिसे सर्वसम्मति से नेता चुना जायगा उसके नेतृत्व में अगला विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ा जाएगा।
मानस द्विवेदी
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity