पटना : सारण सीट से निर्दलीय एमएलसी चुनाव जीतने के बाद सच्चिदानंद राय राजधानी पहुंचे हैं। पटना आने के बाद औपचारिक रूप से राय सबसे पहले बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह से भेंट की। इसके बाद आज पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से भेंट की।
सम्राट चौधरी से मुलाकात को लेकर राय ने कहा कि बिहार विधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव में सारण से निर्दलीय विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित होने के बाद बिहार सरकार मे पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी जी से आत्मीय मुलाकात किये और उन्होंने मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
वहीं, बीते दिन श्री महालक्ष्मी महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे राय ने कहा था कि जिस प्रकार से मैंने पंचायत जनप्रतिनिधियों को उनका अधिकार दिलाने की बात कही, गाँव की सरकार बनाने की बात कही, वेतन पेंशन की बात कही और मुझपर जनप्रतिनिधियों ने भरोसा जताया, निश्चित रूप से मैं उनके वादे पर खड़ा उतरूंगा।
राय ने कहा कि पंचायतों को उनका अधिकार दिलाने की लड़ाई पहले भी लड़ा था और आगे भी लड़ूंगा, अब जो काम बाकी है उसे पूरा करने के लिये जीत मिली है। जनप्रतिनिधियों के जनादेश को उनके अधिकार में तब्दील करके ही दम लूंगा, इस दौरान उनके साथ बीडीसी प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, राजेश सिह, मुकेश सिंह, धीरेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।