Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट भागलपुर

जन्मतिथि में हेरफेर को लेकर भागलपुर की मेयर पर लटकी तलवार

भागलपुर : उम्र के लेकर उठे विवाद में भागलपुर की मेयर सीमा साहा को पुलिस ने हेरफेर का दोषी पाया है। इसे लेकर तीन साल पहले दर्ज कोर्ट केस में पुलिस को जांच का आदेश मिला था। अब पुलिस ने अनुसंधान में मेयर की उम्र को लेकर लगे आरोपों को सत्य पाया है। पुलिस अब अपनी चार्जशीट रिपोर्ट कोर्ट में देगी जिसके बाद अगर कोर्ट भी मेयर को दोषी ठहरा देगा तो उन्हें कुर्सी गंवानी होगी।

29 मार्च को किया जाऐगा कोबरा जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित

मेयर को जल्द नोटिस देगी पुलिस

जानकारी के अनुसार भागलपुर के सिटी एसपी और सिटी डीएसपी ने अपनी जांच में मेयर को जन्मतिथि में कूट रचना का दोषी पाया है। इस मामले में जन्म प्रमाणपत्र जारी करने वाले शाहकुंड प्रखंड के एक स्कूल की भूमिका की भी जांच चल रही है। सिटी डीएसपी ने पहले सुपरविजन रिपोर्ट में माना कि जन्मतिथि में हेराफेरी की गई है। उसके बाद सिटी एसपी ने भी एसएसपी से मंतव्य लेकर डीएसपी की रिपोर्ट पर मुहर लगा दी।