Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

जानें पटना की सड़कों पर स्कूली बच्चे आगजनी व झाड़ू मार्च पर क्यों हुए मजबूर?

पटना : उत्क्रमित मध्य विद्यालय खजांची रोड, पटना की छात्राओं ने आज बीच सड़क पर आगजनी कर सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति पर आक्रोशपूर्ण विरोध जताया। छात्राओं ने स्कूल प्रशासन पर कई दिनों से छात्रवृत्ति न देने का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार के अनुसार छात्राओं ने सड़क के बीचोंबीच आगजनी की और ट्रैफिक को बाधित रखा। तकरीबन 2-3 घंटे तक कोई भी वाहन खजांची रोड से आ—जा नहीं पाया। छात्राओं का विरोध इस कदर था कि आमजनों ने जब मोबाइल से वीडीयो या फ़ोटो लेना चाहा तो वे झाड़ू ले कर उन पर टूट पड़ी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन पढ़ाई पर विशेष ध्यान नहीं देता। और तो और हमारी छात्रवृत्ति भी चट कर जाता है। वहीं स्कूल के एक शिक्षक ने इन बातों का खंडन किया और कहा कि छात्रवृत्ति मिलने की अवधि 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक है। इस बीच सभी छात्राएं जिनकी उपस्थित 75 प्रतिशत है, वो लाभान्वित होंगी।
स्थल पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने छात्राओं को समझा—बुझा कर मामले को शांत करवाया। हालांकि छात्राओं ने धमकी दी है कि वो फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगी, जब तक कि उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिलती।
(सत्यम दुबे)