जानें आतिशबाजी ने कैसे दीपावली की खुशियों पर पानी फेरा?

0

पटना/नवादा : प्रदेश में बुधवार को दीपावली की आतिशबाजी में विभिन्न जिलों में अगलगी की घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गई। पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित एक होटल में पटाखें की चिंगारी से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरा होटल जल कर खाक हो गया। बताया गया कि होटल के एक कमरे से अचानक धुआं उठा और देखते ही देखते आग पूरे होटल में फैल गई। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। घटना के दौरान स्टेशन से एक्जीबिशन रोड होते हुए गांधी मैदान के रास्‍ते पर दो घंटे तक आवाजाही बंद रही।कदमकुआं और फुलवारीशरीफ में भी अगलगी की सूचना है। लखीसराय में बजाज के शो रूम में आग लग गई जिससे लाखों का नुकसान हुआ। शेखपुरा में भी आतिशबाजी के दौरान आग लगने से कई घर राख हो गए। पूर्णिया और किशनगंज में आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र स्थित राजपुर पंचायत के वार्ड नंबर ग्यारह में तीन परिवारों के आशियाने आग के भेंट चढ़ गए।

पकरीबरावां में 50 हजार का नुकसान

नवादा जिले के पकरीबरांवा प्रखंड अंतर्गत धमौल ओपी क्षेत्र के निजात गांव स्थित गौशाला में पटाखा की चिंगारी से लगी आग में पचास हजार रुपये से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू काया जा सका। इस क्रम में पशु समेत एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना बीडीओ, सीओ के साथ थानाध्यक्ष को दी गयी है।

swatva

बताया जाता है कि उमेश यादव के घर के पास कुछ लङके पटाखा जला रहे थे। इस क्रम में आसमान तारा की चिंगारी फूस के छप्पर पर आ गिरी। छप्पर पर गिरने से उसमें आग लग गयी। आग की चिंगारी ने भीषण रूप ले लिया। आग की लपटें देख ग्रामीण दौङ पङे लेकिन लपटें इतनी तेज थी कि गौशाला में रखे अनाज व एक पशु जल गया। आग बूझाने व पशु को बचाने के चक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here