जानें, पटना के स्कूलों में एडमिशन के लिए कब मिलेगा फॉर्म, कब तक करें जमा?
पटना : सभी स्कूलो में नया सेशन चालू होने वाला है। अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चे का दाखिला अच्छे स्कूलों में हो। अपने बच्चों के उज्जल भविष्य के लिए अभिभावक शहर के बढ़िया से बढ़िया स्कूलों की तरफ रुख कर रहे हैं। स्कूल भी दाखिला को लेकर कोई कॉन्फॉर्म डेट नहीं बता रहे लेकिन इसकी प्रक्रिया उन्होंने शुरू कर दी है। नतीजा, अभिभावकों को फॉर्म लेने के लिए स्कूलों का चक्कर काटना पड़ रहा है।
St. Michael’s में 14 से 19 दिसंबर तक मिलेगा फॉर्म
सेंट माइकल स्कूल में 14 से 19 दिसंबर तक फॉर्म मिलेगा। 21 और 22 दिसम्बर को 8:30-1:30 pm तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। फॉर्म के साथ जन्म प्रमाणपत्र और निवास प्रमाणपत्र लगाना अनिवार्य है।
St.Joseph’s Convent High School में बच्चो के दाखिला का कोई कॉन्फॉर्म डेट नहीं जारी किया गया है। पर वहां के स्टाफ से पूछे जाने पर पता चला कि 16 से 22 तारीख तक एडमिशन को लेकर नोटिस जारी किया जाएगा जिसमें एडमिशन के बारे ने पूरी जानकारी दी जाएगी। St.Xavier’s High School, Loyola High School, PATNA NEW ERA PUBLIC SCHOOL, आदि स्कूलों में भी दिसम्बर के अंतिम सप्ताह तक एडमिशन फॉर्म मिलने की सूचना है।
राजन कुमार