मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर लगे कोच इंडिकेटर अब यात्रियों को सहुलियत देने के बदले परेशानी का सबब बन गए हैं। ज्यादातर इंडिकेटर खराब हो चले हैं, इस कारण ट्रेनों के प्लेटफॉर्म पर आने के बाद यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन जाता है। सोमवार को भी दरभंगा से लोकमान्य तिलक (मुम्बई) जाने वाली पवन एक्सप्रेस के यात्रियों को इस समस्या से दो-चार होना पड़ा। इसी बीच कोच इंडिकेटर द्वारा गलत कोच नबंर दिखाने के कारण मची अफरातफरी से कई यात्री चोटिल हो गए।
पवन एक्सप्रेस से सफर करने के लिए काफी यात्री प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खड़े थे। कोच इंडिकेटर बोर्ड पर डिस्प्ले हो रही जानकारी के अनुसार सभी यात्री संबंधित कोच के लिए तय जगह पर खड़े थे। हालांकि, प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के आने के बाद इंडिकेटर पर डिस्प्ले हो रही जानकारी के मुताबिक कोच नहीं रुके। सभी कोच दी जा रही जानकारी से सौ मीटर से अधिक दूरी पर जाकर लगे। जहां एक नंबर कोच को रुकना था, वहां तीन नंबर कोच आकर रुका। जहां दो नंबर कोच के रुकने की जानकारी दी जा रही थी, वहां चार नंबर कोच रुका।
तय जगह से दूसरी जगह कोच लगते देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कोच लगने का स्थान बदलने के बाद यात्री गिरते-पड़ते अपने कोच की ओर भागे। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर बेतरतीब ढंग से रखी निर्माण सामग्री के कारण कई यात्री चोटिल हुए। पिछले चार महीने से प्लेटफॉर्म संख्या तीन और चार पर निर्माण चल रहा है।
दैनिक रेलयात्री कई दफा अधिकारियों से कोच इंडिकेटर पर गलत सूचना डिस्प्ले होने की शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद हर बार शिकायत को रेल अधिकारी नजरअंदाज कर देते हैं। रेल यात्रियों ने बताया कि रेलवे को कोच इंडिकेटर में सुधार कराने के लिए कई बार शिकायत की गई है, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। ट्रेन आने से पहले इंडिकेटर पर कोच के लगने की जगह जो बताया जाता है, वहां कोच नहीं रुकते हैं। तय जगहों से 100 मीटर से अधिक दूरी पर कोच लगते हैं।
अजय पांडेय