जनभावना ने ऐसा ठोंका कि ‘ठोको’ कहना भूल गए सिद्धू

0

नयी दिल्ली/पटना : बड़बोलेपन के चक्कर में पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू बुरे फंसे हैं। पुलवामा हमले में 40 जवानों की शहादत पर उनके बयान ने देश के जनमानस को इस कदर उद्वेलित कर दिया कि मजबूरन सोनी टीवी को उन्हें लोकप्रिय ‘द कपिल शर्मा शो’ से आउट करना पड़ा। सिद्धू के प्रति पैदा नफरत के चलते जब जनता ही शो नहीं देखेगी तो चैनल क्या करेगा।

अब अर्चना पूरन सिंह सिद्धू की जगह इस शो में दिखाई देंगी। अर्चना पूरन सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने अगले दो एपिसोड की शूटिंग कर ली है। मालूम हो कि जब सिद्धू से पुलवामा आत्मघाती हमले पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने अपने बयान में पाकपरस्त बयान दिया था। सिद्धू ने तब कहा कि समूचे पाकिस्तान को इन मुट्ठीभर दहशतगर्दों की बिना पर जिम्मेदार कैसे ठहराया जा सकता है। यह हमला कायरतापूर्ण है, मैं इसकी निन्दा करता हूँ। बयान से साफ है कि सिद्धू आतंकवाद को पकिस्तान की स्टेट पालिसी नहीं मानते। उनकी नजर में पाकिस्तान पाक—साफ है। पाक की तरफदारी वाले सिद्धू के इस बयान ने पहले से ही गुस्से में उबल रहे भारतीय जनमानस के लिए आग में घी डालने का काम किया। सोशल मीडिया पर लोग सिद्धू का विरोध करने लगे और उनके किसी भी कार्यक्रम का बॉयकाट करने की आवाज उठने लगी। ऐसे में सोनी टीवी को यह कदम उठाना पड़ा।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here