तेजस्वी के आरोप पर जनक का पलटवार, कहा : लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहे नेता विपक्ष
पटना : बिहार में कल यानी शनिवार को विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। वहीं,मतदान से ठीक पहले बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से चुनाव में धांधली की आशंका जताई है। जिसके बाद उनके इस आरोप पर भाजपा के तरफ से पलटवार किया गया है। भाजपा नेता और बिहार कैबिनेट में मंत्री जनक राम ने कहा कि राजद नेता जानबूझ कर इस तरह का बयान दे रहे हैं, ताकि लोग भड़क जाएं।
जनक राम ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान उसकाने वाला है। वह लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजद नेता यह बात भूल रहें हैं कि बिहार में अब जंगलराज की सरकार नहीं, बल्कि एनडीए की सुशासन वाली सरकार है। बिहार में अब चुनाव के दौरान गड़बड़ी नहीं की जा सकती।
जनक राम ने कहा कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान की जनता ने एक बार फिर से यह मन बना लिया है कि इस बार यह किसी के झांसी में नहीं आएंगे बल्कि एक स्वच्छ छवि वाले और पढ़े लिखे उम्मीदवार को अपना मत देकर अपना विधायक चुनेंगे।
फिजूल बातें करते रहते हैं तेजस्वी
जनक राम ने कहा कि तेजस्वी यादव फिजूल बातें करते रहते हैं उनका कहना है कि बिहार में उपचुनाव के दौरान मतदान को प्रभावित करने का काम किया जा सकता है। जबकि बिहार में अब बिल्कुल पारदर्शिता के साथ चुनाव होता है।
जानकारी हो कि बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। इन दोनों सीटों पर इससे पहले जेडीयू का कब्जा था, कोरोना काल में इन सीटों पर जीत कर आए विधायकों का निधन हो गया इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। लेकिन अब कल यानी कि शनिवार को एक बार फिर से यहां के सीटों के लिए एनडीए , राजद और कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मतदान किया जाएगा।
बहरहाल देखना यह है कि, तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर कल 30 अक्टूबर को मतदान होने के बाद जब परिणाम की घोषणा की जाएगी तो क्या जनता तेजस्वी यादव द्वारा कही गई बात पर भरोसा करते हैं या फिर उपचुनाव से पहले राजद से अलग हुई कांग्रेस के पक्ष में अपना मत देते हैं या एक बार फिर से यह सीट जदयू के ही खाते में जाती है।