पटना : वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना से भारत में अबतक 31,332 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 1007 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 7695 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन जारी है। लेकिन, कहीं-कहीं एक लोग की लापरवाही के कारण पूरे समाज को कष्ट झेलना पड़ रहा है।इस बीच बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही है। वहीं कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने सेल्फी विथ मास्क चैलेंज की शरुआत किया है।
घर से बाहर निकलने पर अधिक से अधिक मास्क या गमछा का उपयोग करें
पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने बिहार के तमाम छात्र युवाओं से आहवान किया है कि घर से बाहर निकलने पर अधिक से अधिक मास्क या गमछा का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के समय हम सभी भारत के नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि वायरस से बचने हेतु एवं किए जा रहे केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रयासों को अभियान के रूप में लेकर इस बीमारी से लड़ने में सरकार की मदद करें। इसके लिए उन्होंने नया तरीका अपनाते हुए जन जागरूकता अभियान के तहत सेल्फी विथ मास्कअभियान की शुरुआत किया है।
यह आपदा एक अभूतपूर्व युद्ध के समान
पप्पू वर्मा ने कहा यह आपदा एक अभूतपूर्व युद्ध के समान है। इसके लिए सभी देशवासियों को कमर कसनी होगी। यह लंबा चलने वाला बीमारी है। इस बीमारी में हम समय को निर्धारित नहीं कर सकते। इसलिए हम सभी मिलकर के इस अभियान में जुड़ते हुए ” हम सब रहे सुरक्षित” का नारा देते हुए अभियान से अधिक से अधिक जुड़े एवं उन चिकित्सकों स्वास्थ्य कर्मियों,सफाईकर्मियों,कचरा उठाने वाले,वाहन के चालकों, पुलिसकर्मियों जो प्रत्यक्ष रूप से कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं उन सभी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करे।