जमाती ने मुंगेर में 9 को बांट दिया कोरोना, बिहार में 11 नए मामले
पटना : बिहार में जमातियों की कारगुजारी अब सामने आने लगी है। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव के 11 नए मामले सामने आए हैं और यहां कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है। इन 11 नए मरीजों में अकेले 9 मुंगेर के जमालपुर के हैं और ये सभी एक ही परिवार के हैं। इस परिवार का एक व्यक्ति दिल्ली के जमाती मरकज में शामिल हुआ था और उसी ने अपने परिवार की चार महिलाओं और एक 6 माह की बच्ची समेत कुल 9 लोगों को कोरोना से संक्रमित कर दिया। बाकी दो मरीज बक्सर के हैं जो प. बंगाल के आसनसोल से यहां आये थे।
बिहार में कुल 83 मरीज, जमालपुर को किया सील
मुंगेर जिले में एक ही परिवार से 10 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने जमालपुर को पूरी तरह सील कर दिया है। प्रशासन यहां सभी पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटी हैताकि इस चेन को भी जल्द तोड़ा जा सके। सिविल सर्जन को लोगों से धार्मिक भावना से ऊपर उठ कर देश हित में आगे आने की अपील की गई है, खासकर मरकज वालों के लिए। मुंगेर में अब तक कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई है और 6 डिस्चार्ज हो चुके हैं।
12 घंटे के भीतर 11 नए मरीजों से राज्य में हड़कंप
बिहार में 12 घंटे के भीतर 11 नए मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार मुंगेर के इस जमात वाले नए चेन से जुड़े कई लोगों के सैंपल्स लिए गए हैं। रिपोर्ट आने से पहले ही सभी को क्वारंटाइन करने की तैयारी चल रही है। इधर बिहार के 4 कोरोना प्रभावित जिलों-सिवान, नवादा, बेगूसराय और नालंदा में घर-घर जांच का अभियान शुरू हो गया है। इस कार्य में करीब आठ हजार टीमों को लगाया गया है।