पटना : जमालपुर के निकट स्थित सरोबग हॉल्ट और दशरथपुर स्टोशनों के बीच आज शनिवार की सुबह अप ब्रह्मपुत्र मेल अचानक बर्निंग ट्रेन बन गई। स्पीड से गतिमान चलती ट्रेन के डीजल जनरेटर कोच में भयावह आग लग गई। इसके बाद यात्रियों की चीख—पुकार के बीच ट्रेन को रोका गया और आग बुझाने की कवायद शुरू की गई।
जेनरेटर कोच में लगी आग, मशक्कत के बाद बुझी
मिली जानकारी के अनुसार घटना दिन में सुबह पौने ग्यारह बजे के आसपास सरोबग हॉल्ट और दशरथपुर स्टेशनों के बीच हुई। समाचार लिखे जाने तक काफी मशक्कत के बाद रेल प्रशासन ने आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि आग वाली कोच एसएलआर कोच से जुड़ी थी। रेलकर्मियों ने किसी तरह एसएलआर कोच खाली कराया तथा इसके बाद एसएलआर और डीजे कोच को ब्रम्हपुत्र मेल से काटा गया। इसके बाद ब्रह्मपुत्र मेल को रवाना किया गया।