नवादा : नगर थाना क्षेत्र नवादा स्थित गोनावां जलमंदिर रोड में डीएम समेत अन्य अधिकारियों का काफिला आज जब जाम में फंसा तो उनके साथ रहे सुरक्षाकर्मी दबंगई पर उतर आए। सुरक्षाकर्मियों ने पारले एग्रो गोदाम के सेल्स मैनेजर समेत मजदूरों व ट्रक ड्राइवर की बुरी तरह पिटाई कर दी। साथ ही सड़क किनारे खड़े ट्रक और गोदाम में लगे पिकअप वैन के शीशे तोड़ डाले।
पारले एग्रो के सुपर स्टॉकिस्ट रजौली निवासी रामबली कुमार ने बताया कि गोदाम के बाहर सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर माल उतारा जा रहा था। इसी बीच एक बस रास्ते में घुस गई। तभी डीएम समेत अन्य अधिकारियों की गाड़ियां एनएच 31 के रास्ते शहर की ओर जाने के क्रम में वहां पर जाम में फंस गईं। वाहनों पर डीएम समेत अन्य अधिकारी भी बैठे हुए थे। जाम में वाहन फंसते ही सुरक्षाकर्मी गोदाम में पहुंचे और सेल्स मैनेजर अनुज कुमार के साथ गाली-गलौज की और ट्रक ड्राइवर को बुलाने को कहा। ड्राइवर के आते ही सुरक्षाकर्मी उसपर भी टूट पड़े। लाठी-डंडे से ड्राइवर विनोद कुमार, मजदूर राहुल कुमार आदि को बुरी तरह पीटा गया।
सुरक्षाकर्मियों का इससे भी मन नहीं भरा तो ट्रक के शीशे पर ईंट से हमला कर तोड़ दिया। फिर गोदाम में घुसकर पिकअप वैन के शीशे को तोड़ डाला। इस घटना से गोदाम के कर्मी दहशत में दिखे। वहीं आसपास के लोगों में भी काफी रोष देखा गया।
लोगों का कहना था कि जब डीएम के अंगरक्षक ही दबंगई करेंगे तो जिलेवासियों को सुरक्षा कैसे मिलेगी।
क्या कहते हैं डीएम
नवादा के डीएम कौशल कुमार ने कहा कि ट्रक बीच सड़क पर लगा दिया गया था। जिस कारण वहां जाम लगा हुआ था। जाम में 15 मिनट से एंबुलेंस भी फंसा था। ट्रक चालक भी वहां से गायब था। पुलिसकर्मियों ने सिर्फ वहां जाम हटवाया। बीच सड़क पर वाहन लगाना सही नहीं है।