Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

जलजमाव में क्षतिग्रस्त गाड़ियों का क्लेम शीघ्र करेंः पटना कमिश्नर 

पटना: राज्य सरकार ने जलजमाव के दौरान क्षतिग्रस्त हो गयी गाड़ियों को लेकर क्लेम कैम्प भी लगा सकती है। राज्य सरकार ने एक महीने के अंदर सेटलमेंट करने का निर्णय लिया है। इस सबंध में पटना के कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि वे शीघ्र ही अपना क्लेम इंश्योरेंस कंपनी को कर दे। राज्य सरकार ने इंश्योरेंस कंपनी से इस संबंध में वार्ता कर ली है।

पटना कमिश्नर ने कहा है कि जो गाड़ियां रिपेयरेबल है उसकी रिपेयरिंग होगी और जो क्षतिग्रस्त हो गयी है उसका इंश्योरेंस होगा। अब तक दो हजार गाड़ियों का इंश्योरेंस के लिए क्लेम परिवहन विभाग को मिल चुका है। अग्रवाल ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर कैंप लगा कर सेटलमेंट किया जाएगा। एक अनुमान के अनुसार, पटना के जलजमाव में करीब 10 हजार गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं हैं। सरकार ने कैंप लगा कर सेटलमेंट करने की बात कर लोगों को राहत दी है।