जलजमाव की जांच की खबरें भ्रामक, सीएम की बैठक में फिक्स होगी जिम्मेदारी : डिप्टी सीएम
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने मीडिया में चल रही राजधानी पटना में हुए जलजमाव को लेकर सरकार द्वारा जांच समिति गठित किये जाने की खबरों को भ्रामक बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें चल रही हैं जिनमें बताया गया है कि नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश शर्मा द्वारा जलजमाव को लेकर तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है। श्री मोदी ने कहा कि ‘किसी भी प्रकार की कोई समिति नहीं बनायी गयी है।’ श्री मोदी ने बताया कि पटना में जलजमाव पर मुख्यमंत्री सोमवार को बैठक करेंगे, जिसके बाद जिम्मेदारी तय करने और जांच की घोषणा की जाएगी।
इससे पूर्व यह खबर उड़ी कि एक जांच टीम बनी है जिसमें नगर विकास और आवास विभाग के विशेष सचिव संजय कुमार को अध्यक्ष, बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बुडको) के एमडी और पटना नगर निगम के आयुक्त को जांच टीम का सदस्य बनाया गया है।
अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में जलजमाव मामले को लेकर सोमवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें नगर विकास एवं आवास विभाग तथा पटना नगर निगम के अधिकारी भी साथ होंगे। मुख्यमंत्री द्वारा जलजमाव के कारणों की जानकारी ली जायेगी। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जनता में यह आशंका है कि बारिश के मौसम में संप हाउस बंद थे। ऐसी स्थिति में जनता की आशंका को दूर करने के लिए जलजमाव की जांच भी करायी जायेगी।