Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना

जलजमाव का साइड इफ़ेक्ट : क्यों गायब रही बिजली

पटना : भीषण बारिश के कारण हुए जलजमाव को लेकर पटना का राजेंद्रनगर इलाके में 28 सितम्बर के बाद से ही बिजली बाधित रही। आखिर क्यों इसको ऐसे समझिये :- बिजली विभाग द्वारा अरबों रूपया खर्च कर Smart Transmission & Distribution की जो संरचना की गयी वह इस वर्षात में ध्वस्त हो गया। पहले भी ध्वस्त होता था। अतः Smart Transmission & Distribution की आवश्यकता क्यों पड़ी ? कहा जा रहा है कि सब-स्टेशन पानी में डूब गया है। प्रश्न उठता है कि सब-स्टेशन को फ्लड लेवल के उपर क्या नहीं बनाया जा सकता था।

एक बात और Urban Development Secretary द्वारा Metro चलाने के लिए एक एकरारनामा साईन किया गया है। साईन करते समय उन्हें क्या यह विचार नहीं करना चाहिए था कि पटना में जो 38 नाला है, उसमें से 19 बन्द क्यों पड़े हैं। मुख्यमंत्री नये सिरे से पटना का drainage और dewatering का design करावेंगे। Design के लिए टेंडर निकलेगा फिर आर्डर दिया जाएगा ।